आज नवरात्र का तीसरा दिन है. आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जा रही है. मां चंद्रघंटा को असुरों का वध करने वाला कहा जाता है. मां चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र हैं, जिसके कारण मां को चंद्रघंटा कहा जाता है. माता चंद्रघंटा साहस और शक्ति में अपार वृद्धि करती है. मां के दर्शनों के लिए मंदिरों में सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इस समय भी दिल्ली से लेकर मुंबई तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है.