फैक्ट चेक में आज दो वायरल दावों की पड़ताल की गई। पहला दावा उत्तर प्रदेश में एक महिला के जमानत मिलने पर थाने के सामने नागिन डांस करने से जुड़ा था। पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो एक फिल्म 'एक चतुर नार' की शूटिंग का हिस्सा है, जिसमें अभिनेत्री छाया कदम ने भूमिका निभाई है। यह किसी वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है।