यूपी के बड़े चिड़ियाघर और लायन सफारी में दर्शकों की एंट्री पर अगले एक हफ्ते तक रोक लगा दी गई है. लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के चिड़ियाघर को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान ज़ू में दर्शकों का प्रवेश कर दिया गया है और चिड़ियाघर के कर्मचारियों को जानवरों का खास ख्याल रखने की हिदायत जारी की गई है. इटावा की लायन सफारी को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान की एक बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. लिहाजा इस गंभीर बीमारी के संक्रमण दूसरे जानवरों में नहीं फैले इसलिए चिड़ियाघरों को 20 मई तक के लिए दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है.