उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. यह हादसा खराब मौसम में हुआ, जिससे हेलिकॉप्टर के संचालन और मिली अनुमति के विषय में प्रश्न उठ रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और डीजीसीए को भी सूचित किया गया है.