बेंगलुरु की एक एसबीआई ब्रांच में कन्नड़ बोलने को लेकर हुए विवाद के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इस मामले पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तक ने प्रतिक्रिया दी है. मामले के सामने आने पर महिला बैंक मैनेजर के खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक्शन लिया है. और मैनेजर का तबादला दूसरे ब्रांच में कर दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करने हुए इस पूरे मामले पर चिंता जताई है.