बिहार के बक्सर जिले में आज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा.मामला जिले के चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर गांव का है.यहां पर थर्मल पावर प्लांट पर आज नाराज किसानों ने हमला कर जबरदस्त तोड़ फोड़ और आगजनी की है. दरअसल पिछले कुछ महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसान आज उग्र हो गए और उन्होंने प्लांट के बाहर जमकर कोहराम मचाया.उन्होंने न केवल प्लांट में तोड़फोड़ की बल्कि पुलिस की कई गाड़ियों को भी फूंक दिया. देखें 7 बजे 7 सवाल.
In Bihar's Buxar today, the police had to face heavy protests by the farmers. The farmers demonstrated fiercely and set the buses on fire. Police vehicles were also burnt. Watch this special report.