Anup Jalota Bhajan: नए साल का आगाज हो चुका है. नए साल के पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत भजन सम्राट अनूप जलोटा गायत्री मंत्र से कर रहे हैं. किसी भी नए काम को शुभ बनाने के लिए हम भगवान गणेश को याद करते हैं. आज 'अच्छी बात' में भजन सम्राट अनूप जलोटा, नए साल के पहले दिन, भजनों के माध्यम से भगवान गणेश का ध्यान कर रहे हैं. इन भजनों को सुनकर आपका मन प्रसन्न होगा. देखें अच्छी बात.
Anup Jalota Bhajan: In this episode of 'Acchi Baat', Bhajan Samrat Anup Jalota begins the first day of New Year 2022 with the beautiful bhajans of Lord Ganesha. These bhajans will provide you peace. Watch the video.