भगवान कृष्ण सबके आराध्य हैं. उनका एक नाम गोपेश्वर भी है. ब्रजवासी और गोपियां उनके दर्शनों के लिए लालायित रहती थीं. कृष्ण जैसे ही गोपियों की नजर से ओझल होते हैं, गोपियां उनकी तलाश में भटकने लगती हैं. यही भजन अंखियां हरि दर्शन की प्यासी का सार है. भक्त, हमेशा भगवान के दर्शनों के लिए लालायित रहते हैं. देखें अनूप जलोटा के सुरों के साथ अच्छी बात.
Lord Krishna is loved by everyone. Krishna is known as Gopeshwar also. Gopis are the biggest devotees and lovers of Lord Krishna. Anup Jolota says they always want to submit themselves before Kanha. Wath spiritual episode of Achchi Baat with Anup Jalota.