भजन सम्राट अनूप जलोटा ने आज कोरोना को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें. साथ ही उन्होंने 'सुख-वरण प्रभु, नारायण हे! दु:ख-हरण प्रभु, नारायण हे! तिरलोकपति, दाता, सुखधाम, स्वीकारो मेरे परनाम, स्वीकारो मेरे परनाम, स्वीकारो मेरे परनाम, प्रभु !' भजन से दिन की शुरुआत की. आपलोग प्रतिदिन सुबह की शुभ शुरुआत प्यारे और सुंदर भजनों से करने के लिए रोज सुबह 7 बजे गुड न्यूज टुडे पर अच्छी बात देखें और मन को तृप्त करने वाले भजन सुनिए.
Bhajan Samrat Anoop Jalota starts this episode of Achi Baat with the morning song 'Sukh haran prabhu narayan, dukh haran prabhu narayan'. To start a good morning every day with lovely bhajans, watch the Achi Baat on Good News Today at 7 am every morning and listen to the satiating bhajans. Watch Achi Baat.