एक बार फिर से देश की निगाहें अयोध्या पर हैं, जहां 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के भव्य निर्माण की पूर्णता पर शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, 'हम लोग उचित समझते हैं कि प्रधानमंत्री जी आए परिसर में और सभी निर्माण कार्यों को देखें'. वहीं, बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री जातिवाद को खत्म करने के संदेश के साथ दिल्ली से वृंदावन तक 'सनातन एकता पदयात्रा' निकाल रहे हैं, जिसमें हजारों भक्त शामिल हो रहे हैं.