अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात करेंगे माघ मेले की, बसंत के स्वागत को तैयार संगम की रेती पर आस्था के अलग अलग रंग देखने के लिए मिल रहे हैं.. कोई श्रद्धालुओं को गर्म भोजन करा रहा है, तो कोई चाय और प्रसाद बांटकर पुण्य कमा रहा है। साधु संतों के शिविरों में पूजा और भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप भोजन बांटा जा रहा है.