अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात करेंगे, तीर्थ राज प्रयाग में जारी आस्था के समागम माघ मेले की, प्रयागराज की पावन धरती पर माघ मेले की छटा निराली है। कड़ाके की ठंड के बावजूद त्रिवेणी संगम पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. दूर-दूर से भक्त माघ मेले में शामिल होने और पुण्य कामनाओं के साथ पहुंच रहे हैं