अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात करेंगे माघ मेले के अलग-अलग रंगों की...माघ मेले में वैसे तो कई रंग बिखरे हैं, अलग-अलग साधु संतों की चर्चा मेले में हो रही है,लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में अगर कोई है, तो वो हैं काशी के जगतगुरु महामंडलेश्वर सतुआ बाबा. जिनकी लग्जरी कारें सुर्खियों में हैं। पहले 1.5 करोड़ की लैंड रोवर डिफेंडर, उसके बाद लगभग 3 करोड़ की पोर्शे टेकैन और अब बाबा की एक और कार चर्चा में है, इस बार सतुआ बाबा अपनी नई मर्सिडीज़ कार माघ मेले में लेकर पहुंचे हैं.