अच्छी और सच्ची खबर की शुरुआत गरबा की तैयारियों के साथ. शारदीय नवरात्रि का पर्व नजदीक आते ही गरबा की तैयारियां भी शुरू हो गईं. गरबा पंडाल सजने लगे हैं और गरबा खेलने वाले लोग और कलाकार भी इन दिनों प्रैक्टिस में जुटे हैं. ताकि नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान गरबा और डांडिया नाइट्स का आनंद ले सकें. इन तैयारियों के बीच ही गुजरात पुलिस ने गरबा और डांडिया नाइट्स के दौरान सुरक्षा को लेकर प्लान बना लिया है. जिसके तहत राज्य भर में 733 शी टीमें गरबा क्लास में भेजी जा रही हैं. जो महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही हैं।