सावन की शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई, बुधवार को मनाया जाएगा. इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ की उपासना और पूजन का अक्षय लाभ मिलता है। शिवरात्रि के लिए भक्तों में भारी उत्साह है और हर ओर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। इस बार सावन शिवरात्रि पर मालवीय राजयोग, गजकेसरी योग, नव पंचम योग, बुधादित्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे कई शुभ संयोग बन रहे हैं.