अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि आज भगवान कृष्ण के रंग में रंगी नजर आई. पूरे देश में कल जन्माष्टमी मनाई गई, लेकिन अयोध्या में यह उत्सव आज मनाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विशेष सजावट की गई है और रात 12 बजे तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन्मोत्सव में शामिल होने अयोध्या पहुंचे हैं. रामलला के दरबार में पहली बार नंद गोपाल का ऐसा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में आफत की बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कठुआ और किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही हुई है, जिसमें कई घर और दुकानें मलबे में दब गए. भारतीय सेना के जवान देवदूत बनकर लोगों की सहायता कर रहे हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.