अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही शहर में आधुनिक सुविधाओं का विकास भी तेजी से किया जा रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी 97 फीसदी तक बनकर तैयार हो चुका है. बताया जा रहा है कि फीनिशिंग का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. यानी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही अयोध्या आने वाले राम भक्तों को एयरपोर्ट की सौगात मिल जाएगी.
Along with the construction of a grand Ram Temple in Ayodhya, modern facilities are also being developed rapidly in the city. In this series, the international airport being built in Ayodhya is also 97 percent ready.