जीएनटी स्पेशल में आज बात बाबा बागेश्वर की एकता यात्रा की जो अपने नवे दिन में श्रीकृष्ण की नगरी पहुँच चुकी है। इस रिपोर्ट में अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों और उसके महत्व पर भी प्रकाश डाला गया है। साथ ही, मध्य प्रदेश के पन्ना के हीरों को जीआई टैग मिलने की अच्छी खबर भी शामिल है, जिससे इसे वैश्विक पहचान मिली है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘इस पदयात्रा में जो सभी मतपंथों का एकत्रीकरण हुआ वो देश को भूलना नहीं चाहिए।’ कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश में बढ़ती ठंड, पेंच और सरिस्का टाइगर रिज़र्व में बाघों की avd sightings, हांगकांग की लबुबु डॉल की बढ़ती लोकप्रियता और लंदन में क्रिसमस की तैयारियों का भी जायजा लिया गया है।