चक्रवात 'मोखा' अब भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है और ये तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. कहा जा रहा है कि ये साइक्लोन बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लैंडफाल करेगा. इस दौरान150-160 किलोमीटर प्रति घंटे से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसका असर बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. लिहाजा, दोनों ही राज्यों के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सरकारी एजेंसियों को इन जिलों में तैनात कर दिया गया है.
All the preparations have been made to deal with the cyclone Mocha, which has already intensified into a very severe cyclonic formation. Watch this show to know more.