अच्छी और सच्ची खबर की शुरुआत डिफेंस सेक्टर से जुड़ी एक गुड न्यूज के साथ खुशखबरी ये है कि DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट की पहली सफल फ्लाइट टेस्टिंग की जिसमें ये रॉकेट न सिर्फ सभी पैमानों पर खतरा उतरा बल्कि इसने अपने टारगेट पर भी सफलतापूर्वक वार किया. पिनाका LRGR 120 की खासियत ये है कि इसकी मारक क्षमता पुराने पिनाका से कही ज्यादा है. इस सफल टेस्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी और इसे गेम चेंजर बताया.