क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को अपने नेतृत्व में टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बनाने वाले धोनी ने अपनी पत्नी के साथ मूवी प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है, जिसका नाम है 'धोनी इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड'. इसके बैनर के तले LGM नाम की पहली फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए क्रू के साथ चेन्नई पहुंचीं साक्षी ने धोनी के फिल्मों में आने की अटकलों को अपने मजेदार जवाब से हवा दे दी.