प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा की स्थापना करेंगे। इस ऐतिहासिक समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत लगभग 7000 मेहमान शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के साथ ही, भारतीय नौसेना ने मुंबई में अपने पहले स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्धपोत आईएनएस माहे को कमीशन किया है, जिसे 'साइलेंट किलर' कहा जा रहा है.