उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन और पर्यटन में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. सीमा सड़क संगठन (BRO) की 56 आरसीसी ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 85 किमी लंबे बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को स्नो क्लीयरेंस ऑपरेशन के जरिए फिर से खोल दिया है. गुलमर्ग, पटनीटॉप और मनाली जैसे क्षेत्रों में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (UAC) के बीच सुखोई सुपरजेट 100 (SJ 100) विमानों के निर्माण हेतु समझौता हुआ है.