आया गणेश चतुर्थी का पर्व तो बाप्पा के लिए बन रहे हैं भव्य गणपति पंडाल. कहीं प्रसिद्ध मंदिरों की थीम पर आकार ले रहा पंडाल और कहीं पंडाल में दिख रही विश्व प्रसिद्ध धरोहरों की झलक. गणेशोत्सव की तैयारियों से जुड़ी ये तस्वीरें मुंबई से आई हैं. जहां हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से गणेश उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है.