महादेव के भक्तों के लिए खुशखबरी ही खुशखबरी है. एक ओर कल से अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन की शुरुआत हो चुकी है वहीं चंद दिनों बाद सावन का महीना भी शुरू होने वाला है. ग्यारह जुलाई गुरुपूर्णिमा से भगवान के सबसे प्रिय महीने सावन का शुभारंभ हो जाएगा. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो जाएगी. हरिद्वार से लेकर बैद्यनाथ धाम तक इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.