उत्तर भारत कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और बर्फबारी की चपेट में है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कश्मीर घाटी में 'चिल्लई-कलां' की शुरुआत मौसम की पहली भारी बर्फबारी के साथ हुई है, जिसके चलते गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थल बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. इस बर्फबारी ने स्थानीय पर्यटन और कृषि से जुड़े लोगों को राहत दी है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है और पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं. इसके अलावा, राजस्थान के रणथंभौर और सरिस्का टाइगर रिज़र्व में भी पर्यटकों की भारी भीड़ है, जहाँ दिसंबर की बुकिंग फुल हो चुकी है. गुजरात का खेजड़िया पक्षी अभयारण्य भी प्रवासी पक्षियों के आगमन के साथ सैलानियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.