अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात बर्फबारी की. देश के पहाड़ी राज्यों में इन दिनों खूब बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के बीच ही बड़ी संख्या में सैलानी नये साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों का रूख कर रहे हैं. जिसके चलते ज्यादातर पर्यटन स्थल सैलानियों से भरे पड़े हैं. और गाड़ियों का रेला लगा हुआ है. नौबत ये है कि हाल के कुछ दिनों में बर्फबारी के दौरान गाड़ियों के सड़क पर फिसलने की कई घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में अगर आप भी नये साल पर जश्न मनाने के लिए अपनी गाड़ी से बर्फबारी वाले इलाकों में जाने का प्लान बना रहे हैं. तो आपको कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए, देखिए ये रिपोर्ट.