अच्छी और सच्ची खबर की शुरुआत डिजिटल अरेस्ट से जुड़ी एक खबर के साथ...ये खबर आई यूपी की राजधानी लखनऊ से...जहां 75 साल की एक बुजुर्ग महिला को जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट कर, करोड़ों की ठगी की कोशिश की...लेकिन, बैंक कर्मियों की ट्रेनिंग और सूझबूझ के चलते न सिर्फ महिला को डिजिटल अरेस्ट के चंगुल से छुड़ाया गया...बल्कि, करीब एक करोड़ रुपये साइबर ठगों के हाथों जाने से भी बचा लिए गए...। बैंककर्मियों की इस सूझबूझ की चर्चा आज हर तरफ हो रही है..।