ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के जवानों के साथ इस युद्धाभ्यास का अनुभव भारतीय सैनिकों के लिए बेहद अहम साबित होगा. इस war excercise की अहमियत कितनी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पर चीन की नजर गड़ चुकी है. टैलिसमैन सेबर यानी सबसे बड़े युद्धाभ्यास में क्या क्या हो रहा है. 19 देशों के 35 हजार जवान किस तरह अपना पराक्रम दिखा रहे हैं. जानने और समझने के लिए देखते हैं ये रिपोर्ट.