भारतीय सेना अपनी ताकत में इजाफा कर रही है और खुद को आधुनिक बना रही है. आर्मी ने अपने दो इन्फेंट्री ब्रिगेड को रुद्र ब्रिगेड में तब्दील कर दिया है, जो सीमा पर तैनात हैं और वैलिडेशन प्रक्रिया से गुजर रही हैं. इन ब्रिगेड में इन्फेंट्री, मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री, टैंक, तोप यूनिट, स्पेशल फोर्सेज और अनमैन्ड एरियल सिस्टम जैसे घटक शामिल हैं. जनरल द्विवेदी ने कहा कि हर इन्फेंट्री बटालियन में ड्रोन प्लेटून, आर्टिलरी में दिव्यास्त्र बैटरीज और लाइटरिंग इम्यूनिशन बैटरीज के जरिए मारक क्षमता को कई गुना बढ़ा दिया गया है. भैरव लाइट कमांडो बटालियन के रूप में और घातक स्पेशल फोर्सेज यूनिट का भी गठन किया गया है. भारतीय वायुसेना के पुराने एवरो ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की जगह अब सी-295 एमडब्ल्यू विमान लाया जा रहा है. नौसेना और तटरक्षक बल भी इस विमान को शामिल करेंगे. देश में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा.