भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में अपना पहला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है, जिसके बाद BCCI ने 51 करोड़ के इनाम की घोषणा की. एक रक्षा विशेषज्ञ के अनुसार, ‘अगर पाकिस्तान हमारे खिलाफ़ कोई मिसचीफ करता है तो उनको जो जवाब है, ये कन्वेंशन फोर्सेज के द्वारा बड़ा कड़ा दिया जायेगा’. यह टिप्पणी भारतीय सेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास 'त्रिशूल' के संदर्भ में आई है, जो पाकिस्तान सीमा के पास राजस्थान से गुजरात तक चल रहा है. इस अभ्यास में थलसेना, वायुसेना और नौसेना के 30,000 से ज्यादा जवान हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गढ़ गंगा मेले में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है, जहां लाखों श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत पूरे देश ने क्रिकेट टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है.