प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के पावन स्नान के साथ 44 दिवसीय माघ मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है. शुभम सिंह ने बताया कि 'आस्था के महानगरी प्रयागराज की यहाँ पर संगम कीर्ति पर माघ मेले की नगरी सज चुकी है' और करीब 28 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है लेकिन पर्यटक 'विंटर वंडरलैंड' का आनंद ले रहे हैं. तमिलनाडु के पुडूकोटई में पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू का आगाज हुआ, जिसमें 900 से अधिक सांडों ने हिस्सा लिया. शिरडी के साईं बाबा मंदिर में नए साल के शुरुआती नौ दिनों में 23 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा आया है. इसके अलावा, इटली में 2026 शीतकालीन ओलंपिक की मशाल रिले इसेरनिया शहर पहुंची और खगोल प्रेमियों ने 'वुल्फ सुपरमून' का दीदार किया