अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात शारदीय नवरात्रि की. 3 अक्टूबर से ये पर्व शुरू होने वाला है. 9 दिनों तक देवी दुर्गा की घर-घर उपासना होगी, शहर-शहर देवी दुर्गा के भव्य और सुंदर पंडाल सजेंगे और इन 9 दिनों के दौरान गरबे का भी रंग जमेगा. जिसको लेकर तैयारी जोर-शोर चल रही है. खासकर देश के पश्चिमी राज्य गुजरात में इन दिनों गरबा कार्यक्रमों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बाजारों में भी गरबे को लेकर रौनक दिखने लगी है.