मौनी अमावस्या मौन रहकर प्रार्थना-उपासना का दिन. ये वाणी पर संयम और मन के शुद्धिकरण का पर्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 1 साल में 12 अमावस्या पड़ती हैं. माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. इस बार मौनी अमावस्या कल मनाई जाएगी. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर दान-पुण्य का विशेष महत्व है. धर्म, भक्ति और आधात्म की दुनिया में मौन, साधना की अहम प्रक्रिया है. मान्यता है कि इस दिन अगर मौन धारण किया जाए तो ज्ञान और विवेक का संचय होता है.
According to the Hindu calendar, there are 12 Amavasyas in a year. Amavasya of Magh month is called Mauni Amavasya. This time Mauni Amavasya will be celebrated tomorrow.