शारदीय नवरात्रि का आज छठा दिन है. आज देशभर के मंदिरों और शक्तिपीठों में मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ की गई. वहीं, कल महासप्तमी के मौके पर मां कालरात्रि की उपासना की जाएगी. अपने महाविनाशक गुणों से शत्रुओं और दुष्टों का संहार करने के कारण ही देवी दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कालरात्रि पड़ा है.
Thousands of devotees flocked to temples to get blessings of Maa Katyayani on Day 6 of Navratri. Watch this show to know more about the story.