लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही देवउठनी एकादशी से देश में शादियों के सीजन की शुरुआत और अयोध्या में चल रही 14 कोसी परिक्रमा पर भी विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई है. परेड का नेतृत्व कर रहीं एक महिला अधिकारी ने कहा, ‘जी बिलकुल हम स्वयं को बहुत ही भाग्यशाली समझते हैं कि हमको ये करने का मौका मिला’ इस बार की परेड ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार इसका नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा संदेश है. परेड में अर्धसैनिक बलों, एनएसजी कमांडो और विभिन्न राज्यों की पुलिस टुकड़ियों के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर के वीरों की भी झलक देखने को मिलेगी. वहीं, अयोध्या में लाखों श्रद्धालु बारिश के बीच 42 किलोमीटर लंबी 14 कोसी परिक्रमा कर रहे हैं.