देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर में श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'सरदार साहब ने जो नीतियां बनाईं, जो निर्णय लिए उन्होंने नया इतिहास रचा, नया इतिहास बनाया... 550 से ज्यादा रियासतों को एक साथ जोड़ने का असंभव कार्य को उन्होंने संभव करके दिखा दिया।' इस अवसर पर भव्य परेड का आयोजन हुआ और पीएम ने एक स्मृति सिक्का भी जारी किया. वहीं, राजस्थान में विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का रंगारंग आगाज हुआ, जिसकी शुरुआत डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने की. मेले में 15 करोड़ का घोड़ा और अनोखी नस्ल की गायें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. इसके अलावा, सीकर में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव की भी भव्य तैयारियां चल रही हैं, जहां लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.