अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात आस्था और श्रद्धा के अनूठे रंगों की. प्रयागराज में संगम की रेती पर एक ऐसा संसार बसा है, जिसकी दिव्यता और भव्यता शिखर पर है. जहां भक्तों की अद्भुत आस्था है, वहीं साधु संत की घोर तपस्या और धार्मिक अनुष्ठानों की सुगंध भी है लेकिन इन सबके दरमियान तैयारियां तेज़ है. वसंत पंचमी के पावन पर्व पर होने वाले पवित्र स्नान की. जिसकी रौनक संगम की रेती अभी से दिख रही है.