भारत में गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊपर माना जाता है. गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने का दिन है. इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में उत्सव और अनुष्ठान आयोजित किए गए. वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के लाखों अनुयायी उनके दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुंचे. क्रिकेट स्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी उनके दर्शन के लिए आते रहते हैं. गोरखपुर में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा की पूजा की और शिष्यों को आशीर्वाद दिया. शिरडी में साईं भक्तों ने पुणे से 225 किलोमीटर पैदल चलकर साईं धाम पहुंचे और तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव में शामिल हुए.