प्रयागराज में संगम के पावन तट पर आजकल माघ मेले की रौनक चरम पर है. देश के कोने-कोने से आए अद्भुत अनोखे साधु संन्यासी और हठयोगी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन साधुओं की दिव्य दिनचर्या और साधना देखकर सनातन धर्म की गहराई का अंदाजा लगाना आसान नहीं रह जाता. कोई ऐसा है जिसने 20 वर्षों से अन्न का एक दाना मुंह में नहीं डाला है तो कोई अपनी जटाओं में ही जौ उगा रहा है. माघ मेले के मुख्तलिफ रंगों से पिरोए इस रिपोर्ट को देखिए.