देश के पश्चिमी राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में भी बारिश. दक्षिण के राज्यों कर्नाटक और तमिलनाडु में भी बारिश और पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस बारिश को प्री-मॉनसून बारिश कहा जा रहा है. जिसके आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना जताई गई है. प्री-मॉनसून की ये फुहारे मॉनसून की आस लगाए बैठे लोगों के लिए सुकून देने वाली हैं. ये तस्वीरें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से आई हैं. जहां गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश की फुहारों ने राहत पहुंचाई है. मुंबई के अलावा भी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिली है.