दिसंबर का महीना शुरू होते ही देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर तेज गया है. चाहे जम्मू कश्मीर हो, हिमाचल प्रदेश हो, या उत्तराखंड हो, .इन सभी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में खूब बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ गई है, जिसका असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है आने वाले दिनों में इसी तरह बर्फबारी जारी रहेगी और मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार हैं.
With the onset of December, snowfall has commenced in Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, and Uttarakhand. According to the Meteorological Department, this snowfall is anticipated to persist in the upcoming days.