अक्टूबर का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही मौसम के रुख में तेजी से बदलाव दिखने लगा है. ये बदलाव पहाड़ों पर जहां बर्फबारी के रूप में दिख रहा है. वहीं मैदानों में झमाझम बारिश के रुप में नजर आ रहा है. ये तस्वीरें धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों से आई हैं. जहां सीजन की पहली बर्फबारी शुरू होते ही हर तरफ सफेदी नजर आने लगी. क्या पहाड़ और क्या मैदान, क्या रास्ते और क्या मकान और दुकान. हर जगह बर्फ का कब्जा हो चुका है.