हिंदुस्तान अपनी सैन्य ताकत को लगातार बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में उसने ड्रोन, मिसाइल समेत कई आधुनिक हथियार देश में ही तैयार किए हैं. अब इसमें नया नाम एक और ड्रोन का जुड़ गया है. जिसका नाम तपस है. जो एक अत्याधुनिक मानव रहित विमान है. DRDO की ओर से बताया गया कि इस नये ड्रोन का परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग के एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में सफलतापूर्वक किया गया. इसे भारतीय सेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जो अगले साल के अंत तक भारतीय सेना को सौंपा जा सकता है.
India is continuously increasing its military power. Now the new name of another drone has been added to it. Whose name is Tapas. Watch the video.