भगवान शिव का प्रिय महीना सावन की रंगत देखते ही बनती है. बाबा के दरबारों की रौनक के साथ ही भक्तों का जोश देखने वाला होता है. भगवान भोले शंकर के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजता रहता है. और ऐसा ही इस बार के सावन को लेकर भी दिखाई पड़ने लगा है. जगह-जगह से कांवड़ियों के जत्थे भोले शंकर के दरबार के लिए निकलने लगे हैं. जो बाबा का जलाभिषेक कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए लालायित दिख रहे हैं.