बोधगया में 20वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पाठ समारोह की शुरुआत हो गई है, जिसमें 27 देशों के 20,000 से अधिक बौद्ध भिक्षु विश्व शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक वक्ता ने कहा: 'वर्तमान में विश्व में जिस तरह का परिदृश्य है... उस सबके बीच में एक शांति स्थापित करने... की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम होगा।' वहीं, दिल्ली के सुंदर नर्सरी में सरस फूड फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ लखपति दीदियां अपने पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद परोस रही हैं। इसके अलावा, DRDO ने चंडीगढ़ में फाइटर जेट एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण कर इतिहास रच दिया है।