अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात उन मेड इन इंडिया हथियारों की जिनकी चर्चा ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनियाभर में हो रही है. इन हथियारों में ब्रह्मोस मिसाइल और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम समेत कई सैन्य हथियार शामिल हैं. जो देश की रक्षा में कारगर साबित हुए। यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी और अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इन मेड इन इंडिया हथियारों की तारीफ की है.