एप्पल ने भारत में गजेट्स प्रेमियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत का पहला एप्पल स्टोर खुल गया है. उद्घाटन के पहले हालात ऐसे थे कि लोगों की भारी भीड़ स्टोर के बाहर उमड़ पड़ी थी. स्टोर का उद्घाटन एप्पल के CEO टिम कुक ने किया और उन्होंने स्टोर में खुद ग्राहकों का स्वागत किया. जिसकी वजह से लोगों का भी उत्साह देखते ही बन रहा था.
India's first Apple store was launched in Mumbai's Bandra Kurla Complex today by Chief Executive Tim Cook. Watch this show to know more about this story.