नवमी तिथि पर हवन और कन्या पूजन का भी विधान है. जिसके बिना शक्ति उपासना का ये पर्व अधूरा माना जाता है. मंदिरों में लगी है भक्तों की कतार. मां महागौरी की हो रही है जय-जयकार. क्योंकि आज है अष्टमी तिथि. और ये तिथि देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित है. जिनके पूजन और दर्शन के लिए सुबह से ही तमाम देवी मंदिरों और शक्ति पीठों पर भक्तों का रेला लगा रहा.