हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है. ये महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. यही वजह है कि इस महीने की हर तिथि पर्व के समान मानी जाती है. मान्यता के मुताबिक सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को सिर्फ एक लोटा जल चढ़ा कर प्रसन्न किया जा सकता है. सावन में महादेव की पूजा से मनचाहा फल मिलता है और जीवन के कष्ट दूर होते हैं. अब आपको ये भी बता दें कि महादेव को सावन का महीना सबसे प्रिय क्यों है. कहा जाता है कि माता पार्वती ने सावन महीने से ही शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए तप शुरू किया था. सावन में किए गए तप से माता पार्वती की मनोकामा पूरी हुई और उनका विवाह भगवान शिव जी के साथ हुआ. इसी वजह से भगवान भोलेनाथ को ये महीना बेहद प्रिय है.